England fast-bowler Stuart Broad is engaged to singer Mollie King, the couple announced on the New Year’s day. Both of them took to their respective social media handles to announce the big news as they started 2021 on the best possible note. Stuart Broad and Mollie had got engaged after a gorgeous walk in the countryside together.
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पिछले साल दुबई में एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविच से सगाई का ऐलान करके साल 2020 का स्वागत किया था. पंड्या की ही तरह अब इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी सगाई करके साल 2021 का स्वागत किया है. ठीक एक साल बाद अब 2021 इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की बारी थी कि वह अपनी लंबे समय की प्रेमिका मोली किंग से सगाई करने के बाद एक शानदार शुरुआत करें।
#StuartBroad #MollieKing #HardikPandya