लखनऊ. यूपी की जनता की ठंड से हालात पतली हो जा रही है। नए साल के नए दिन में राजधानी लखनऊ का पारा जीरो के करीब जा पहुंचा। मौसम विभाग भी ताज्जुब में आ गया। शुक्रवार को मौसम विभाग ने लखनऊ का न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री दर्ज किया। पर इतना मत चौंके, क्योंंकि इस राजधानी लखनऊ का तापम