शामली। जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर में तैनात गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैसवाल निवासी महिला सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार को महिला सब इंस्पेक्टर का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांव लाया गया। जहां शव को देख परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। महिला दरोगा आरजू पंवार की अंतिम यात्रा में भारी भीड़ उमड़ पड़ी तथा पुलिस फोर्स की मौजूदगी में गांव के श्मशान घाट में उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान आला अधिकारियों ने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए मामले की पूरी जांच पड़ताल किए जाने का दावा किया। उधर, समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी थी। गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैसवाल निवासी कृष्णपाल सिंह की पुत्री आरजू पंवार वर्ष 2015 में यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुई थी। आरजू अपने कार्य में काफी माहिर थी। फिलहाल वह अनूपशहर कोतवाली में तैनात थी। बताया जाता है कि गत दिवस आरजू पंवार ने अपने किराये के मकान में चुनरी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को महिला सब इंस्पेक्टर का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके पैतृक गांव लाया गया।