जबरदस्त बारिश और शीत लहर की चपेट में वेस्ट यूपी

Patrika 2021-01-03

Views 1

नए वर्ष का आगाज पहले तो आसमान में छाए बादलों ने किया। उसके बाद आब बारिश और शीत लहर कहर बरपा रही है। इस समय पूरे पश्चिम उप्र में जबरदस्त बारिश और शीत लहर का कहर है। मेरठ,हापुड,बुलंदशहर,गाजियाबाद, बागपत, बिजनौर,मुजफ्फरनगर, देवबंद और सहारनपुर में बारिश जारी है। मेरठ में सुबह 4 बजे से रूक—रूककर हो रही बारिश से जहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिजली कटौती ने भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। बारिश, शीत लहर और बिजली कटौती से जिंदगी की रफ्तार थम गई है। मौसम विभाग ने आगे भी तीन दिन इसी तरह से बारिश की संभावना व्यक्त की है।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog

मौसम विभाग की माने तो वेस्टर्न डिस्टबेंस के कारण बारिश के हालात बने हुए हैं। मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि बारिश के बाद तेजी से तापमान बढेगा और अधिकतम तापमान 24—25 डिग्री तक पहुंचेगा। जबकि न्यूनतम तापमान भी 11—12 डिग्री तक जाएंगे। उसके बाद फिर से बारिश होगी। उन्होंने बताया कि बारिश के चलते शीतलहर का प्रकोप भी अपना खास असर दिखाएगी। लगातार आज मौसम का हाल खराब है। जिससे जनजीवन पर खासा असर दिखा। रविवार की सुबह से हो रही तेज बरसात के चलते नमी बढ़ गई। हवाएं भी ठंडी चलने लगी। लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों के अलावा बारिश से बचने के लिए रेनकोट और छाता का उपयोग करते देखा गया। सुबह से ही आसमान में छाए काले बादलों की वजह से दिन में अंधेरा छा गया। सड़कों पर चलने वाले वाहनों को हेडलाइड जलानी पड़ी। मौसम विभाग के अनुसार दिन में कई बार रूक-रूककर बारिश होने की संभावना है। मौसम में हुए अचानक बदलाव के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast

मौसम के परिवर्तन से सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। वहीं तीन दिन से हो रही रुक-रुक कर बारिश से लोगों की दिनचर्चा बिगड़ गई है। बारिश और ठंड के कारण लोग घरों में ही दुबके रहे। जिससे सामान्य जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। दूसरी ओर बारिश और आसमान में छाए बादलों की वजह से चना और अरहर की फसल को नुकसान हो रहा है। पूरे पश्चिम उप्र में अचानक बारिश शुरू हो जाने के बाद जहां तापमान में काफी कमी आई है तो वहीं ठिठुरन भी बढ़ गई है। पूरा वेस्ट शीतलहर की चपेट में आ गया है।
#Cold #Temprature #Meerut

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS