Samajwadi Party leader Ashutosh Sinha on Saturday claimed that people fear that COVID-19 vaccine can make them impotent. Sinha also backed party chief Akhilesh Yadav after the latter had said that he would not get vaccinated against COVID-19.
देश में अभी लोगों को कोरोना वैक्सीन को का टीका लगना शुरू नहीं हुआ कि इसे लेकर राजनीति और तरह-तरह की बयान बाजी पहले शुरू हो गयी है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के वैक्सीन पर दिये गये बयान पर अभी बवाल मचा ही था कि अब उनके पार्टी के एक एमएलएसी ने विवादित बयान देकर पार्टी सुप्रीमो से भी आगे निकल चुके हैं।
#CoronaVaccine #AshutoshSinha #impotency