आगर-मालवा: सुसनेर के श्री लखदातार सेवा समिति के सदस्य जीरापुर में शनिवार की रात्रि को खुजनेर से श्री खाटूधाम के लिए पद यात्रियों का रात्रि विश्राम पर श्री खाटू श्याम भजन संध्या में शामिल हुए। खाटू श्याम बाबा का दरबार सजा कर फूलों से महकते पंडाल में देर रात तक गुणगान किया गया। बाबा का पंडाल सजाकर ज्याेत जलाई गई। इत्र और फूलों से महकते पंडाल में गायकों ने 7 घंटे तक भजनों से बाबा का गुणगान किया। जमाई कॉलोनी में रात 7 बजे से भजन संध्या शुरू हुई। इसमें विपिन नामदेव, निधि किशोरी, अनुराग शर्मा, अलकनन्दा ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस दौरान भक्त भजनों पर ताली बजाते और झूमते रहे।