इंदौर के बाद अब आगर में बर्ड फ्लू की दस्तक, पुराना डिपो क्षेत्र में मिले कई मृत कौवे

Bulletin 2021-01-03

Views 55

 मध्यप्रदेश में इंदौर के बाद अब आगर में भी मृत कौवों में बर्ड फ्लू के वायरस के लक्षण पाए गए हैं। आगर के छावनी क्षेत्र में पुराने डिपो में लगातार कौवों की मौत हो रही है, मरने वाले कौवों में बर्ड फ्लू के लक्षण पाएं गए हैं। वर्तमान में आगर में जिस वायरस से कौवों की मौत हुई है, उसका अभी तक पता नही चल पाया है। लेकिन इंदौर में जिन कौवों की मौत हुई है उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर जिस वायरस के कारण उनकी मौत हुई है। वह केवल कौवों तक ही सीमित है। इससे दूसरे पक्षियों के संक्रमित होने का डर नहीं है। फिर भी, इंदौर में वायरस के मामले सामने आते ही नगर निगम और वेटरनरी विभाग के डॉक्टरों की टीम मुस्तैद हो गई है। लेकिन आगर में तो इसके विपरित ही देखने को मिल रहा है। यहां सिर्फ नगर पालिका की टीम ही मुस्तेद दिखाई दे रही हैं। पुराना डिपो में अब तक 100 से ज्यादा कौवे मर चुके हैं। मृत कौवों के सैंपल भोपाल स्थित प्रयोगशाला में भेज दिए गए हैं। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS