Delhi Health Minister Satyendra Jain has said that corona virus vaccines will be given to people at 1000 centers in the national capital. Preparations for this have been completed. The minister said that the vaccine will be given first to the health worker and the frontline worker, after which the vaccine will be given to people above 50 years.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में 1000 केंद्रों पर लोगों को कोरोना वायरस के टीके दिए जाएंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंत्री ने कहा कि सबसे पहले टीका हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को दिया जाएगा, उसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
#CoronaVaccine #SatyendarJain #Delhi