शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव पंजोखरा और जसाला के बीच कार और गन्ने से भरी भैंसा बुग्गी की टक्कर में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने पांच घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है, जबकि भैंसा बुग्गी चालक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। जनपद बागपत के थाना बड़ौत कोतवाली के गांव वाजिदपुर निवासी इकबाल शनिवार को अपने भाई इलियास, लियाकत, खालिद व आबिद के साथ कार में सवार होकर झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव चौसाना में अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। जैसे हीं कार सवार क्षेत्र के गांव पंजोखरा के निकट पहुंचे तो कार की टक्कर गन्नों से भरी भैंसा बुग्गी हो गई। टक्कर लगने के बाद कार खाई में पलट गई। भैंसा बुग्गी और कार की टक्कर में सवार सवार और भैंसा बुग्गी में सवार किसान रमेश पुत्र कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया।