Mahendra Singh Dhoni, the former captain of Team India, was the most successful captain of the Indian team, under his captaincy, Team India achieved many successes. Especially in Test cricket, but on 30 December 2014, he retired from Test cricket when the Indian team is said to have ushered in a new era.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान रहे, उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने कई मुकाम हासिल किये। खासकर टेस्ट क्रिकेट में, लेकिन 30 दिसम्बर 2014 को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा किया तब कहा जाता है की भारतीय टीम ने एक नए युग में कदम रखा। महेंद्र सिंह धोनी की जगह ली विराट कोहली ने। कोहली धोनी से उलट आक्रामक कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक कई मुकाम हासिल किये। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने टेस्ट मैचों में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। चलिए इस वीडियो में हम आपको ऐसी तीन चीजे बताते हैं जो विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम में बदली है।
#MSDhoni #ViratKohli #TeamIndia