जनपद मुज़फ्फरनगर में पंचायत चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर अवैध तमंचा बनाने वाले लोग सक्रीय हो गए है मगर पुलिस ऐसे लोगो के नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है इसी के चलते थाना बुढाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी है जब पुलिस ने एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलाशा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे व तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए है एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि आगमी कुछ माह के पश्चात ग्राम पंचायत के चुनाव होने है, इन चुनावों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस टीम लगातार अभियान चलाकर गांवो में अवैध शस्त्र के खिलाफ काम कर रही है जिससे कि इन गांवों पंचायती चुनाव के दौरान कोई भी गड़बड़ी न हो, इसी क्रम में थाना बुढाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमे मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष व उनकी पूरी टीम ने गांव जोला के जंगलो से एक अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है इस छापेमारी के दौरान मौके से 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है, मौके से गिरफ्तार किए गए अभियुक्तो के नाम आकिल पुत्र रियाज, पंकज पुत्र राजेश व राहुल पुत्र ब्रिजेश है,पकड़े गए सभी आरोपी थाना बुढाना क्षेत्र के गांव जौला के निवासी है, जो पूर्व में भी विभिन्न मुकदमो में जेल जा चुके है। पकड़े गए अपराधियो के पास से पुलिस टीम ने 8 तमंचे 315 बोर,2 मस्कट 12 बोर,10 कारतूस 315 बोर,5 कारतूस 12 बोर के साथ साथ भारी मात्रा में अधबने तमंचे ओर तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए गए है।पकड़े गए अभियुक्तो से जब अवैध शस्त्र सप्लाई के बारे में पूछताछ की गई तो पकड़े गए अभियुक्तो ने बताया कि आगमी पंचायती चुनाव के दौरान विभिन्न स्थानों पर इन तमंचों की सप्लाई किए जाने की योजना थी। इन अपराधियो के पकड़े जाने से अवैध हथियारों की सप्लाई व बनाने पर कंही न कंही अंकुश लगेगा। पकड़े गए अभियुक्तो के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर जेल भेजा जा रह है।