मध्य प्रदेश में वर्ड फ्लू के दस्तक के बाद इंदौर व भोपाल में कौवे के मौतो के बाद अब उज्जैन में वर्ड फ्लू ने दस्तक दी। उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पानबिहार में 5 से 6 कौवे की मोत हो गयी है पशुपालन विभाग के डॉक्टर सन्दीप शर्मा ने बताया कि मुझे ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी, में मोके पर पहुंचा हुआ। कुछ कौवे की मौत हो चुकी है, कुछ घायल अवस्था में है। इन सभी कौवे का सेम्पल जिला मुख्यालय उज्जैन से भोपाल लेब भेजा जाएगा, जहाँ जांच रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ठ हो पायेगा की इन्हें वर्ड फ्लू है या ओर कोई कारण से मौत हुई।