मेरठ में दूसरे दिन भी बारिश के हालात बने हुए हैं। सप्ताह के शुरुआत दिन में हुई बारिश ने ठंड में और इजाफा कर दिया है। रविवार की सुबह से हो रही बारिश ने जहां ठंड में इजाफा किया है। वहीं इससे आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष के अनुसार अभी तेज बारिश के साथ ओले पड़ने की भी संभावना है। रविवार को शुरू हुई बारिश शाम तक जारी रही।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog
सोमवार को सुबह की शुरुआत से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। आज भी बारिश की देर तक संभावना बनी हुई है। रविवार को रात से ही आसमान में काले बादलों का डेरा है। मेरठ में आज सोमवार को न्यूनतम पारा 11 डिग्री और अधिकतम पारा 19 डिग्री है। वहीं रविवार की सुबह बागपत और मुजफ्फरनगर में कुछ देरतक ओले भी गिरे थे। एक दो दिन अभी बारिश होने की संभावना है। मेरठ और आसपास के जिलों में में ठंड पूरे जोरों पर है। डा सुभाष ने बताया कि कुछ दिनों तक सुबह के समय कोहरा भी छाया रहेगा। ऐसे में लोग अगर बाहर जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो मौसम के तेवरों को ध्यान में रखना होगा। इस समय जनपद में उत्तर पश्चिम हवा बह रही है।
#Cold #Temprature #Meerut
ठंड के सीजन की पहली झमाझम बारिश ने रविवार से ही जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सोमवार को भी अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है। शनिवार को देर रात मौसम में बदलाव आया और रात एक बजे से से बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। रविवार दोपहर 2.30 बजे तक 11.6 मिलीमीटर बारिश हुई। दिन में लगातार बारिश ने लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रुक-रुककर बारिश का सिलसिला दोपहर तीन बजे तक जारी रही।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast