पॉलीथिन की झोपड़ी में रहने केा मजबूर छोटेलाल

Patrika 2021-01-04

Views 2

पॉलीथिन की झोपड़ी में रहने केा मजबूर छोटेलाल
#Polithin ki jhopdi me #Rahne ko majboor yah parivar
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद एवं क्षेत्रीय विधायक अमर सिंह खटिक के पैतृक गांव में एक गरीब महिला की कड़ाके की ठंड से मौत हो गई थी। उसका अंतिम संस्कार भी चंदा एकत्र कर किया गया था। तीन वर्ष बीतने के बाद भी शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते उसका परिवार आज भी तालाब के किनारे पॉलीथिन की बनी झोपड़ी में रहने को मजबूर है। प्रदेश सरकार ठंड के निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन को सख्त निर्देश क्यों न दिए गए हों वास्तविक गरीबों की हकीकत को देखने वाला कोई भी नहीं है। नगर से सटे गांव पितौरा निवासी छोटेलाल राठौर की 37 वर्षीय पत्नी शकुन्तला देवी की 16 दिसम्बर को ठंड लगने से मौत हो गई थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS