शामली के कांधला में तालाब की भूमि पर कब्जे की शिकायत के बाद चकबंदी, राजस्व विभाग, नगर पालिका के कर्मचारियों और पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर पैमाईश की। इस दौरान सैकड़ो लोग वहां मौजूद रहे। नगर के मौहल्ला रायजादगान में पिछले काफी समय से एक तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत अलग - अलग लोगों के द्वारा उच्चाधिकारियों को की जाती रही है। मामले को लेकर कुछ दिनों पूर्व राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर एक घर की चार दीवारी को गिरा दिया था। किन्तु उसके बाद फिर से मामले की शिकायत के बाद सोमवार को चकबंदी के कानूनगो, राजस्व विभाग के कानूनगो सोहनपाल, लेखपाल दक्षिणी लवकेश कुमार, लेखपाल मिन्टू कुमार, मो. युसूफ, के साथ राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ अधिशासी अधिकारी राजबली यादव, लिपिक अमरीश कुमार के साथ दर्जनों कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा वहां पडी खाली भूमि की पैमाईश की। इस दौरान वहां पर मकान बनाकर रह रहे लोगों ने चकबंदी टीम को अपने आवासों के बैनामें के साथ पूर्व में उक्त भूमि पर हुए अधिकारियों के आदेश व कोर्ट के आदेश भी दिखाएं।