आंदोलन के बहाने 'सिस्टम' क्यों हाईजैक? आंदोलन की आड़ में 'अर्थतंत्र' को नुकसान क्यों? विरोध के नाम पर हुड़दंग, पंजाब में करोड़ों फोन ठप्प, इन मुद्दों पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, यह मसला केवल कानून व्यवस्था का नहीं, यह बहुत बड़ा मसला है. जब किसानों को ये बिल मंजूर नहीं है तो आप इस बिल को वापस नहीं ले रहे हैं. एक संवेदनशील राज्य में हालात बिगड़ जाएं तो उसका खामियाजा भी राज्य को ही भुगतना पड़ता है. किसान इस कड़कड़ाती ठंड में दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं. हम कार्रवाई करेंगे लोगों को जेल में भी डालेंगे लेकिन हमें अपने तरीके से कार्रवाई करने दी जाए. ये कैसी सरकार है जो कॉर्पोरेट घरानों को काबू नहीं कर पा रही है.#मोबाइल_टावर_को_नुकसान_क्यों #DeshKiBahas