ठंडी हवा, बारिश और ओलावृष्टि के आसार

Patrika 2021-01-05

Views 5

देर रात तक मेरठ में 15 किमी की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलती रही। उसके बाद से जहां एक्यूआई में जबरदस्त कमी आई वहीं हवा की रफ्तार से आसमान में छाए काले बादल भी उड़ गए। लेकिन उसके बाद आज मंगलवार की सुबह फिर से काले बादलों का डेरा आसमान में छाया हुआ है। आज भी मौसम विभाग ने तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जाहिर की है। बता दे कि इन दिनों वातावरण में बारिश के हालत पिछले 1 जनवरी से ही बने हुए हैं। जिसके चलते जहां गेंहू की फसल को जबरदस्त लाभ की संभावना कृषि विभाग ने जताई है वहीं इस बारिश से आलू की फसल को नुकसान पहुंच सकता है।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog

बारिश व ओलावृष्टि के बाद ठंड बढ़ गई है। हालांकि, सोमवार को मौसम साफ रहा और दिनभर धूप निकलने से लोगों ने ठंड से कुछ राहत महसूस की। सूरज छिपते ही फिर से ठंड ने लोगों को घर में रहने के लिए विवश कर दिया। रविवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश हुई थी और शाम को बारिश के साथ ओलावृष्टि व सर्द हवा से ठंड और बढ़ गई थी। सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार केा सुबह कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह आकाश में बादल नजर आए।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast

आज मौसम विभाग ने धूप निकलने की उम्मीद न के बराबर जताई है। लोगों को सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद काफी कम है। बता दे कि इन दिनों तापमान में भी वृद्धि हो रही है। न्यूनतम तापमान जो कि 3 डिग्री तक पहुंच गया था वह अब बढ़कर 8 पहुंच गया है। वहीं अधिकतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान इस समय 18 तक पहुंच चुका है। तापमान में यह वृद्धि आने वाले दिनों में बारिश का सूचक बताया जा रहा है। वहीं तेज बर्फीली हवाएं भी लोगों को आने वाले दिनों में परेशान करेंगी।
#Cold #Temprature #Meerut

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS