उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को परखने के बाद अब सभी 75 जिलों में एक साथ कोरोना वैक्सीन लगाने का ड्राई रन किया जा रहा है. प्रत्येक जिले में इसके लिए छह-छह सेंटर बनाए गए हैं. तीन सेंटर शहरी क्षेत्रों में और तीन सेंटर ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. वैक्सीन लगाने के लिए बनाई गई डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीमें इस पूर्वाभ्यास में हिस्सा लेंगी. टीका लगाने की प्रैक्टिस जिन स्वास्थ्य कर्मियों पर की जाएगी, उन्हें कोविड पोर्टल की मदद से मैसेज भेजे जा चुके हैं। किस सेंटर पर कब पहुंचना है, इसके लिए उन्हें मैसेज भेजा जा चुका है.
#Vaccine #CovidVaccine #CoronaVirus