हर माह की ग्याहरवीं तिथि को एकादशी कहते हैं इस तरह से एक माह में दो और पूरे साल में 24 एकादशी तिथियां पड़ती हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार पौष माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहा जाता है। इसे पौष एकादशी के नाम से भी जानते हैं। इस दिन भगवान विष्णु और उनके अवतार भगवान श्री कृष्ण का पूजन किया जाता है। एकादशी का व्रत सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है। सफला एकादशी का भी बहुत महत्व माना गया है। माना जाता है कि इस व्रत को पूरी निष्ठा और नियम के साथ करने व्यक्ति को सौभाग्य और सफलता की प्राप्ति होती है। जानते हैं सफला एकादशी का महत्व, तिथि और व्रत की पूजा विधि...
#Ekadashi2021 #SaphalaEkadashi2021 #JanuaryEkadashi2021
#saphala ekadashi mahatva Saphala Ekadashi Vrat Katha #Ekadashi2021