पुलिस ने पकड़े 4.5 लाख के नकली नोट

Patrika 2021-01-05

Views 13

पुलिस ने पकड़े 4.5 लाख के नकली नोट
#police ne pakde #4.5 lakh ke #Nakli note
मेरठ में बने नकली नोट दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सप्लाई किए जा रहे थे। गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा, बुलंदशहर और हापुड इत्यादी में नकली नोट चलाए जा रहे थे। पुलिस ने इस संबंध में दो महिला समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह के सरगना सहित तीन लोग फरार हैं। पुलिस ने आज इस मामले में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना गंगानगर क्षेत्र के एक मकान में रहने वाली महिला को पहले पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया था। उसी की निशानदेही पर पूरे मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने करीब 5:50 लाख की नकली करेंसी बरामद की है। इसके साथ ही 1:50 लाख की अर्धनिर्मित करेंसी बरामद हुई है। बरामद करेंसी में 2000,500,200 और सौ के नोट शामिल हैं। पुलिस को इन लोगों के पास से अच्छी क्वालिटी का बांड पेपर और अन्य उपकरण भी बरामद हुए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS