कानून का विरोध बहाना, योगी पर निशाना ? लव अगर 'जिहाद' तो कानून का विरोध क्यों? इस पर एक पीड़िता ने कहा, कानून देश के लिए अच्छा होगा. मेरी शादी के बाद उन लोगों ने मेरे धर्म परिवर्तन की लगातार कोशिश की. आए दिन मुझे गाय और भैंसे का मांस खिलाने की कोशिश की. जब मैंने मना कर दिया तब इन लोगों ने मुझे जान से मारने की कोशिश की. जब तक मैं इन लोगों के साथ रही, तब तक इन लोगों ने मुझे पूजा-पाठ से भी रोका और मुझे जबरदस्ती नमाज भी पढ़वाई. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि पहले उस लड़के के पास कुछ भी नहीं था लेकिन अब उसके पास इतने महंगे-महंगे वकील कहां से ला रहा है.#RetdOfficersBackLoveJehadLaw #DeshKiBahas