Bird Flu in India Updates: कोरोना (Corona) के विरुद्ध अभी युद्ध खत्म भी नहीं हुआ कि बर्ड फ्लू (Bird Flu) देश में अपने पंख फैला रहा है. अब तक 7 राज्यों में बर्ड फ्लू फैल चुका है. देश के कई राज्यों में पक्षियों में बर्ड फ्लू ( H5N1) की पुष्टि हुई है. बर्ड फ्लू (Bird Flu in India Latest Updates) के वायरस बेहद खतरनाक होते हैं और यह इंसानों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं. आइए जानते हैं कि क्या है बर्ड फ्लू क्या है और इसके लक्षण क्या हैं. ये कैसे किन राज्यों में फैल चुका है और इंसानों के लिए कितना घातक हो सकता है.
#BirdFlu #BirdFluIndia #CoronaIndia