इंदौर के पिपलियहाना चौराहे पर प्रदेश के सबसे स्मार्ट फ्लाईओवर का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। अब इस चौराहे पर रेड सिग्नल पर रुकने और जाम लगने की समस्या से मुक्ति मिलेगी और आवागमन काफी सुविधाजनक हो जाएगा। इस फ्लाईओवर का निर्माण 45 करोड़ की लागत से इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा मात्र डेढ साल में पूरा किया गया है। इस ब्रिज से 1.75 लाख वाहन प्रति वर्ष गुजरेंगे।