समाजसेविका ने किया क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का उद्घाटन
#Samajsevika ne #Cricket club ka kiya #Udghatan
सुलतानपुर । जिले के कूड़ेभार ब्लॉक के करमौली स्थित खेल के मैदान में बाबा प्रिंस क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । इस प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेविका एवं वार्ड नम्बर 22 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ज्योति पांडेय ने फीता काटकर किया । बाबा प्रिंस क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद समाजसेविका एवं वार्ड नम्बर 22 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी ज्योति पांडेय ने खिलाड़ियों ,खेल प्रेमियों और आयोजनकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठित क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर हमें बुलाकर जो सम्मान दिया है ,असल में उसके असली हकदार यहां मौजूद मेरे दादा नागेश्वर नाथ पांडेय और चाचा विमलेश पांडेय हैं ।