राहुल और अखिलेश में एक तरह का कम्पटीशन चला है - अनिल राजभर
#rahul aur akhilesh me #Chal raha comptation
बलिया ख़बर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने एक सवाल के जबाब में कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव में एक तरह का कम्पटीशन चला है कि दोनो में कौन ज्यादा विद्वान है अब इसका एक नया कम्पटीशन चल दिया है ये वैज्ञानिको की वैक्सीन है । समाजवादी पार्टी घबराये मत भाजपा की वैक्सीन 2017 में लग चुकी है और अब 2022 में लगेगी अभी घबराने की जरूरत नही है ।