इस बड़े गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़
#Is bade gang ka #Police ne kiya #Khulasha
वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत चांदपुर पुलिस ने मंडी समिति के पास से पुलिस मुठभेड़ में चोरी करने वाले शातिर चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जबकि इस गैंग का एक सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद की है।साथ ही इनके पास से पुलिस ने अवैध असलहा भी बरामद किया है।चांदपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत मंडी समिति के पास से पुलिस मुठभेड़ के दौरान 4 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। जबकि इनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है। पुलिस ने इस घटना में चंद्रशेखर, छविराम,गौरव,अमन को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा गौरव नाम का चोर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है।