For more than a month, the agitation of farmers has been going on in protest against the 3 agricultural laws of the Center. On Thursday, farmers took out a tractor march. On the other hand, the trial in this case is going on in the country's court. Hearing in the Tabligi Jamaat case, on Thursday, the Supreme Court expressed concern, asking many questions to the government regarding the performance of farmers. The Supreme Court asked the Center, what rules can be followed regarding the corona in the peasant movement. If the rules are not followed then there can be a problem like Tabligi Jamaat
एक महीने से अधिक समय से केंद्र के 3 कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जारी है. गुरुवार को किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. वहीं दूसरी ओर देश की अदालत में इस मामले पर सुनवाई जारी है. तबलीगी जमात मामले में सुनवाई करते हुए गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताते हुए किसानों के प्रदर्शन को लेकर सरकार से कई सवाल पूछे. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि क्या किसान आंदोलन में कोरोना को लेकर क्या नियमों का पालन किया जा सकता है. अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो तबलीगी जमात की तरह ही दिक्कत हो सकती है
#SupremeCourt #TabligiJamaat #oneindiahindi