इंदौर- ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक बर्तन व्यापारी के कर्मचारी के दोपहिया की डिक्की से दो लाख रुपये गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बर्तन व्यापारी का कर्मचारी गोवर्धन जब सरवटे बस स्टैंड पर खड़ा था तभी पता पूछने के बहाने उसे एक महिला ने बुलाया। जब गोवर्धन महिला से बात कर रहा था तभी बाइक सवार दो युवक डिक्की खोलकर दो लाख रुपये ले भागे। पूरी घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। ये तीन दिन में तीसरी घटना है। सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद होने के बाद पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी है।