आजाद नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बेचने वाले सौदागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10 हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किए है। आजाद नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अमन नगर तरफ अवैध पिस्टल कट्टे लेकर घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी और अशफाक उर्फ बाबू नामक व्यक्ति को पकड़ा तलाशी लेने पर उसके पास से पांच देसी पिस्टल और पांच देसी कट्टे सहित जिंदा कारतूस मिले जिसे पुलिस ने जब्त किया। भाई जी हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार आरोपी उज्जैन का रहने वाला है वह खेती करता है पैसे के लालच में अवैध हथियार बेचने का काम करने लगा। फिलहालआरोपी हथियार कहां से लाता था इसको लेकर पूछताछ की जा रही है।