Tej Pratap Yadav, the elder son of RJD supremo Lalu Prasad Yadav and former health minister of Bihar, is known for his unique style. Tej Pratap Yadav believes in spirituality and worship as well as politics. This glimpse has been seen once again. Actually, Tej Pratap Yadav is roaming with his friends in Vrindavan on the arrival of 2021. The same Tej Pratap Yadav said that first Modi ji will get the Corona vaccine installed and then I will get it also
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. तेजप्रताप यादव राजनीति के साथ ही अध्यात्म और पूजा पाठ में भी विश्वास रखते हैं. इसकी झलक एक बार फिर से देखने को मिली है. दरअसल, तेजप्रताप यादव 2021 के आगमन पर अपने दोस्तों के साथ वृंदावन में घूम रहे हैं. वंही तेजप्रताप यादव ने कहा पहले मोदी जी लगवाएं कोरोना वैक्सीन फिर मैं भी लगवा लूंगा
#Vrindavan #TejPratap #CoronaVaccine