Being a celebrity comes with a huge price and one of the sacrifices the popular faces make on a daily basis is their privacy. Not only the fans but the media personnel also invade the celebrities’ personal space on a regular basis and it seems like Anushka Sharma has had enough.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा इन दोनों काफी सुर्ख़ियों में हैं, ये दोनों कपल बहुत जल्द मम्मी पापा बनने जा रहे हैं। जब भी ये कपल एक साथ होते है तो फैंस और पेपराजी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब होते हैं, यहां तक की पैपराजी दोनों को अपने कैमरों में कैद करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हालांकि अब इन सबसे अनुष्का शर्मा इरिटेट हो गई हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद अनुष्का की इंस्टा स्टोरी बयान कर रही है। अनुष्का शर्मा ने पैपराजी पर अपनी प्राइवेसी में दखल देने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक मीडिया पब्लिकेशन को इसके लिए लताड़ लगाई है। अनुष्का ने एक इंस्टा स्टोरी के जरिए अपनी भड़ास निकाली।
#AnushkaSharma #ViratKohli #Virushka