In the case of corona virus in India, there has been a cost decline for some time. Overall, if you say that Corona is losing now then it will not be wrong. At the same time, emergency approval has been given to two vaccines in the country to eliminate corona. Covishield, Covaxin have been approved on the new year. In such a situation, India can now get another relief news soon on the corona vaccine front. India Biotech is going to start a trial of Nasal vaccine in the country soon.
भारत में कोरोना वायरस के मामले में पिछले कुछ समय से लागतार गिरावट देखने को मिल रही है. कुलमिलाकर यूं कहें कि कोरोना अब हार रहा है तो गलत नहीं होगा. वहीं कोरोना को खत्म करने के लिए देश में दो वैक्सीन को आपात मंजूरी नए साल पर दी गई है. नए साल पर कोविशील्ड, कोवैक्सीन को मंजूरी मिली है. ऐसे में भारत को अब कोरोना वैक्सीन के मोर्चे जल्दी ही एक और राहत की खबर मिल सकती है. भारत बायोटेक देश में जल्द ही Nasal वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने जा रहा है.
#CoronaVaccine #NasalVaccine #oneindiahindi