किसान महापंचायत में किसानों ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Bulletin 2021-01-07

Views 2

आगरा। गुरुवार को छाता तहसील क्षेत्र के गांव नरी में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी किसानों ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक चौधरी लक्ष्मी नारायण के समक्ष क्षेत्र के सबसे बड़े ज्वलंत सील मुद्दे शुगर मिल को चलाने की मांग रखी। जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने उनकी इस मांग को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखे जाने का आश्वासन दिया। वही कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के आयोजक एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के द्वारा कैबिनेट मंत्री को शुगर मिल चलाने संबंधी एक ज्ञापन भी सौंपा। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने किसानों की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने और उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया। किसान महापंचायत में पूर्व चैयरमैन ठाकुर राजपाल सिंह, मुरारी नेता, दीपक चौधरी, भीमसेन शर्मा, लल्लू चैयरमैन, अजय सिंह सेकेट्री समेत छाता क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS