शामली। अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कैराना पुलिस द्वारा सूचना पर बराला मार्ग से 10 लीटर अवैध कच्ची एवं 04 लीटर रेक्टीफाइड शराब सहित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । शाहबाज पुत्र नफीस निवासी मौहल्ला मिर्दगान थाना कांधला जनपद शामली ।