After raining for the last four days, the weather remains cold in North India including Delhi NCR. The rain has stopped in Delhi on Friday. The effect of western disturbance is no longer there, but the people of Delhi will not get relief from the cold yet. Snowfall in hilly areas will affect the areas of NCR, so cold, cold and fog will cause problems for people.
पिछले चार दिन से हो रही बारिश के बाद दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम सर्द बना हुआ है. दिल्ली में शुक्रवार को बारिश तो थम गई है. पश्चिमी विक्षोभ का असर भी अब नहीं रहा है, लेकिन दिल्ली वालों को सर्दी से निजात अभी नहीं मिलेगी. पहाड़ी इलाकों की बर्फबारी NCR के इलाकों पर असर डालेगी, लिहाजा ठंड, शीत और कोहरा लोगों की परेशानी का कारण बनेंगे.
#DelhiWeather #IMD #WeatherUpdate