Shubman Gill scored a fine half-century but had to depart the next ball. He and Rohit Sharma added 70 runs for the first wicket before Hazlewood broke the partnership with the wicket of Rohit. Earlier, Ravindra Jadeja finished with 4/62 and affected the run out of Steve Smith as Australia were all out for 338 in their first innings.
भारत को सिडनी टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत मिली। उपकप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 70 रन की साझेदारी हुई, लेकिन रोहित शर्मा 26 रन के निजी स्कोर पर जोश हेजलवुड की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हो गए। भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल ने 100 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। ये शुभमन गिल के टेस्ट करियर का ही नहीं, बल्कि उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक रहा। हालांकि, अगली ही गेंद पर वे आउट भी हो गए। उनको पैट कमिंस ने कैमरोन ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया।
#IndiavsAustralia #3rdTest #ShubmanGill