The central government is fully prepared to prevent and prevent corona infection. Looking at the preparations of the central government, it seems that vaccination can begin from January 13-14, the indications of which were given last week. Meanwhile, news is coming that Prime Minister Narendra Modi will hold an important meeting with the Chief Ministers of the states on Monday regarding the Corona vaccine. This meeting will be at 4 pm
कोरोना का इंफेक्शन रोकने और उससे बचाव के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह तैयार है. केंद्र सरकार की तैयारी को देखकर लग रहा है कि 13-14 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है, जिसके संकेत पिछले हफ्ते दिए गए थे. इस बीच खबर आ रही है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक करेंगे. ये बैठक शाम 4 बजे होगी,
#PMModi #CoronaVaccine #oneindiahindi