Non-Resident Indian (NRI) Day is observed across the country on January 9 every year. Also known as 'Pravasi Bharatiya Divas' in Hindi, Non-Resident Indian Day aims to mark the contribution of overseas Indians towards the development of the country. Notably, this day also commemorates the return of Mahatma Gandhi to India from South Africa.
वो प्रवासी भारतीयों की प्रतीभा, मेहनत, लगन और क्षमता ही है जिसके बदौलत दुनियाभर में आज भारत का डंका बज रहा है. यहां तक की अमेरिका जैसे दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क में उपराष्ट्रपति जैसे पद पर भारतीय मूल की एक महिला कमला हैरिस आसीन होने जा रहीं हैं. कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और बड़े-बड़े मंत्री भारतीय मूल के हैं. ऐसे में इन प्रवासी भारतीयों को अपने देश में मान-सम्मान मिलना बेहद ही अहम हो जाता है. इसी के मद्देनजर हर साल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस मनाया जाता है.
#PravasiBharatiyaDivas2021 #NonResidentIndianDay #OneindiaHindi