Ind Vs Aus: दूसरे टेस्ट में मुश्किल में भारत, ऑस्ट्रेलिया ने पकड़ बनाई

NewsNation 2021-01-09

Views 6

सिडनी टेस्ट का दूसरा सेशन खत्म हो गया है और मेजबान टीम ने इस टेस्ट में वापसी की है और भारत ने ऑल आउट होकर 244 रन बनाए. लंच के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजार और ऋषभ पंत ने 180 रनों के आगे से बल्लेबाजी करना शुरु किया. दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की छोटी गेंदों को सामने किया. चेतेश्वर पुजारा ने इस सीरीज का पहला अर्धशतक लगाया जबकि करियर की 26वीं हाफ सेंचुरी लगाई. हालांकि पुजारा के अर्धशतक के तुरंत बाद ऋषभ पंत 36 रनों के स्कोर पर जोश हेजलवुड को अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं पुजारा को अगले ओवर में 50 के स्कोर पर पैट कमिंस ने चलता किया और भारत को छठा झटका दिया. अश्विन ने एक छोटी 10 रन का पारी खेल और रन आउट होकर वापस लौट गए. पहला टेस्ट खेल रहे नवदीप सैनी तीन रन पर पवेलियन लौट गए. उन्हें स्टार्क ने आउट किया तो बुमराह खाता भी नहीं खोल पाए. दूसरे एंड से जडेजा ने पारी को जारी रखा लेकिन सिराज आखिरी विकेट के रुप में गिरे.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS