लखीमपुर खीरी:-थाना खीरी के ग्राम सुन्सी में सुरजीत पुत्र शिवकुमार तिवारी का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई जिसमें पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।पोस्टमार्टम में परीक्षण का कारण strangulation पाया गया ।घटना के संबंध में मृतक के भाई प्रदीप कुमार तिवारी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर अभियुक्त शीला पत्नी कन्हैयालाल व हरपाल पुत्र चंद्रमोहन निवासीगण ग्राम सुन्सी थाना खीरी के खिलाफ पंजीकृत किया गया। दोनों नामजद अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। शीला एवं हरपाल आपस में रिश्तेदार हैं और पड़ोस में रहते हैं। शीला के सुरजीत और हरपाल दोनों के साथ घनिष्ठ संबंध थे। मृतक सरजीत की शीला के साथ घनिष्ठता के चलते अभियुक्त हरपाल मृतक से रंजिश रखता था। और दिनांक 7/8 की रात्रि हरपाल ने शीला के घर पर सरजीत को आपत्तिजनक अवस्था में देखा और उत्तेजित होकर सरजीत की गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में शीला की सहायता से शव को पास में ही धान के पुआल में छुपा दिया था। मृतक की बेल्ट जिससे उसका गला घोट आ गया था।वह घटनास्थल से बरामद हुई।