India vs Australia 3rd test: R Ashwin set a new record Test cricket | Oneindia Sports

Views 87

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, भारतीय स्पिनर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बायें हाथ के बल्लेबाज को आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं, सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अश्विन ने जैसे ही डेविड वॉर्नर को आउट किया वैसे ही उन्होंने यह कमाल अपने करियर में कर दिखाया, भारतीय ऑफ स्पिनर ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 193 बायें हाथ के बल्लेबाज को अपनी गेंद पर आउट कर चुके हैं, इस मामले में दूसरे नंबर पर मुरलीधरन हैं जिन्होंने 191 बायें हाथ के बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है।

Ashwin became the bowler to dismiss most left-handers in Test cricket when he dismissed Josh Hazlewood for 10 to help India bowl out Australia for 200 in their second innings. Notably, Hazlewood was the 192nd left-hander to be dismissed by Ashwin which is the most by any bowler in the history of Test cricket.

#IndiavsAustralia #3rdtest #Ashwin

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS