बाड़मेर. बाड़मेर जिले में कोरोना महामारी के एक लाख संदिग्धों की जांच हो चुकी है। गत वर्ष अप्रेल से शुरू हुआ दौर जनवरी के पहले सप्ताह में एक लाख तक पहुंच गया। करीब 10 महीनों में एक लाख लोगों के कोरोना नमूनों की जांच हुई है।
महामारी का दौर मार्च के मध्य में ही दिखने लगा था।