किस्सा पुराण में जानें हिंदू मान्यताओं और पुराणों के अनुसार सतयुग, त्रेता और द्वापरयुग के बाद अब पृथ्वी पर कलयुग चल रहा है। यह ऐसा युग है जब धरती पर पाप बढ़ते जाएंगे और लोग धर्म के रास्ते से भटकेंगे। इस युग में अधर्म का ही बोलबाला होगा और इसके अंत के लिए भगवान विष्णु अपने 10वें अवतार कल्कि के रूप में एक बार भी पृथ्वी पर आएंगे और सभी पापियों का संहार करेंगे। पुराणों के अनुसार कलियुग के खत्म होने के साथ बहुत मोटी धारा से लगातार वर्षा होगी और पूरी पृथ्वी जलमग्न हो जाएगी। यह प्रलय का समय होगा और सभी प्राणियों का अंत हो जाएगा। इसके बाद 12 सूर्य एक साथ उदय होंगे जिसकी वजह से पृथ्वी का पानी फिर तेजी से सूखता चला जाएगा और नये जीवन की पृष्ठभूमि तैयार होगी। ऐसे में सवाल है कि आखिर कलयुग की उम्र अभी कितनी है और कितने सालों बाद यह युग खत्म होगा। हिंदू धर्मग्रथ भविष्य पुराण में बताया गया कि अलग-अलग युगों की अवधि क्या है और कब कलयुग का अंत होगा।
Kissa Puran Reveals, According to the Surya Siddhanta, Kali Yuga began at midnight (00:00) on 18 February 3102 BCE. This is also considered the date on which Krishna left the earth to return to Vaikuntha. This information is placed at the temple of Bhalka, the place of this incident. The Kali Yuga shall last for 432000 years. It is said that the Kaliyug started sometime in 3102 BCE. We are currently at the 5,121st year of the last yuga, and 426,879 years are still remaining. As per the present day calculation, Kali Yuga shall come to an end in 428,899 CE.
#KalyugShuruKaiseHua #KalyugAntKaiseHoga