The Baroda cricket team suffered a blow on the eve of Syed Mushtaq Ali Trophy as its vice-captain, Deepak Hooda withdrew from the tournament after an alleged argument with captain Krunal Pandya.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत से पहले बड़ौदा टीम के उपकप्तान दीपक हुड्डा ने कप्तान क्रुणाल पांड्या पर बड़ा आरोप लगाया है। दीपक ने कहा है कि क्रुणाल ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया और टीम के खिलाड़ियों के सामने उनके लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। बड़ौदा टीम के उपकप्तान दीपक हुड्डा टीम का कैंप छोड़कर चले गए हैं.
#DeepakHooda #KrunalPandya #SyedMushtaqAliTrophy2021