The effect of snowfall on the mountains is being seen all over North India. Cold continues to wreak havoc across North India including the capital Delhi. At the same time, there is a possibility of a cold wave running across North India from the Meteorological Department in the next few days. According to IMD, there may be a drop in temperature in North India from today.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। वहीं मौसम विभाग की ओर से अगले कुछ दिनों में पूरे उत्तर भारत में शीत लहर चलने की आशंका जताई जा रही है। आईएमडी के मुताबिक आज से उत्तर भारत में तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।
#WeatherUpdate #ColdWave #Delhi