सीतापुर: बीजेपी के लखीमपुर निघासन के विधायक शशांक वर्मा को लोगों ने घेरा,वो यहाँ नैमिष में परिवार के साथ आये थे दर्शन करने, विधायक के अपने आवास के पास स्थानीय लोगों से हुई थी कहा सुनी, जिस पर स्थानीय लोगों ने विधायक को घेरा,विधायक की सुरक्षा में लगे गनर ने विधायक के बचाव में निकाली अपनी कारबाइन,सुचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने स्थिति को संभाला, पुलिस ने दस लोगों पे मुकदमा दर्ज कर की कार्यवाही।