Former Australia skipper Ricky Ponting on Sunday said that he does not see India making even 200 runs in the second innings of the ongoing third Test against Australia at the Sydney Cricket Ground. Ponting was answering questions from the Twitter handle of 7Cricket and he replied to a query from a fan who had asked what would be the good score for Australia to declare?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है, इस मैच में 4 दिन का खेल समाप्त हो चूका है, और मौजूदा हालातों के हिसाब से ऑस्ट्रेलियाई टीम की पकड़ इस मैच में थोड़ी ज्यादा है लेकिन ऐसा नहीं है की टीम इंडिया ये मैच बिलकुल ही गवाने की स्तिथि में है। टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए आखिरी दिन 309 रनों की जरुरत है और उसके 8 विकेट अभी बचे हैं, ये काम थोड़ा मुश्किल जरूर लग रहा है लेकिन क्रिकेट में कुछ भी नामुमकिन नहीं होता है। बहरहाल टीम इंडिया दूसरी पारी में 200 रनों का आकड़ा भी नहीं पार कर पाएगी। ऐसा मैं नहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने कहा है।
#INDvsAUS #RickyPonting #TeamIndia