Bitcoin increasing value, demand and market: Zamana Paise Ka with Abhishek Gupta, EP-24
Cryptocurrency Bitcoin के दाम 30 लाख रुपए तक पहुंच गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके भाव एक करोड़ रुपए तक जा सकते हैं। आखिर निवेश और लेन-देन की व्यवस्था में कैसे Bitcoin जैसी Cryptocurrencies अपनी जगह बनाती जा रही हैं। सरकार व बैंकों का समर्थन न मिलने के बावजूद कैसे Cryptocurrencies का बाजार फल-फूल रहा है? जानिए ‘पत्रिका’ के खास कार्यक्रम ‘ज़माना पैसे का विद अभिषेक गुप्ता’ के 24वें एपिसोड (Zamana Paise Ka with Abhishek Gupta - Episode 24) में।