सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली लेकिन दोनो ही अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. भारत को सिडनी टेस्ट जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में 407 रनों का टारगेट दिया था. चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने भारत के लिए चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया. पंत और पुजारा ने सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को चौथे विकेट के लिए विषम परिस्थितियों में 148 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी में पंत के 97 रन शामिल हैं. वहीं चेतेश्वर पुजारा 77 रनों पर आउट हुए.