One of the cricketers with a massive fan following around the world MS Dhoni has created history as he has become only the second cricketer to gain over 30 million followers on Instagram. Despite staying away from the platform for months, Dhoni's popularity has gone up manifolds and he is now also on the list of most followed Indians.
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने शानदार क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। 39 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी की रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ उनके अंतरराष्ट्रीय संन्यास के बाद भी जारी है। यहां तक कि उनके रिटायरमेंट की खबर ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का काम किया हैं। उन्होंने पिछले साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। उनके साथ सुरेश रैना ने भी संन्यास की घोषणा की थी।
#MSDhoni #MSDhoniRetirement #MSDhoniInstagram